Happy Mahashivratri Wishes 2023 In Hindi
महाशिवरात्रि 18 फरवरी 2020 को मनाया जा रहा है । Happy Mahashivratri Wishes 2023 In Hindi यह मान्यता है कि इस दिन भगवान शिव और पार्वती माता पार्वती को विवाह के एक सूत्र में बांधा गया था । इस दिन का विधान विधि विधान से शिव पूजा करने से सभी सुख शांति मिलती है । महाशिवरात्रि हिन्दुओ का प्रमुख धार्मिक पर्व है यह फाल्गुन माह में कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को मनाया जाता है आज यानी 18 फरवरी को महाशिवरात्रि का पर्व मनाया जा रहा है । महाशिवरात्रि के ही भक्तों का जनसैलाब महादेव भक्तों के मंदिर में देखने को मिलता है । इस दिन पूरी श्रद्धा के साथ माता पार्वती और शिव की पूजा उपासना करने वाले भक्तों पर भगवान भोलेनाथ जल्दी ही प्रसन्न होते हैं ।
![]() |
Happy Mahashivratri wishes 2023 In Hindi |
इस दिन भगवान शिव शंकर भोले महादेव महाकाल आदि नामों से पूजा अर्चना की जाती है । और कष्टों का निवारण होता है । इस अवसर पर प्रिय जनों को यहां से भेजे महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं ।
मेरे शंभू बाबा मेरे भोलेनाथ , तीनो लोक में तू ही तू धूप दीप पुष्प , क्या मन करे जीवन ही अर्पण कर दो ओम नमः शिवाय । Happy Mahashivratri Wishes 2023 In Hindi
सारा जहां है जिसकी शरण में , नमन है उससे उसी को चरण में , बने उस शिव जी के चरणों की धूल , आओ मिलकर चढ़ाए फुल श्रद्धा के फूल, महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं । Happy Mahashivratri Wishes 2023 In Hindi
भोले बाबा आए आपके घर जीवन को खुशियां से भर दे , ना हो जीवन में कोई दुख घर परिवार में बना रहे सुख , महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं भगवान शिव आपको अच्छा स्वास्थ्य सुख और समृद्धि प्रदान करें । महाशिवरात्रि की हार्दिक हार्दिक शुभकामनाएं । Happy Mahashivratri Wishes 2023 In Hindi
बम भोले डमरू वाले शिव का प्यारा नाम है , भक्तों पर दर्शन दिखाता हरी का प्यारा नाम है , । शिवजी की जिसने दिल से है । की पूजा शंकर भगवान से उसका संवारा काम है हैप्पी महाशिवरात्रि 2023 ।
![]() |
Happy Mahashivratri wishes 2023 In Hindi |
महाशिवरात्रि और शिवरात्रि मे अंतर :-
महाशिवरात्रि वर्ष भर में एक ही बार आती है । फाल्गुन मास में कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को जबकि भगवान शिव और माता पार्वती का विवाह भी इसी दिन हुआ था । इसलिए इस पर्व पर शिव और पार्वती के विवाह के उपलक्ष में मनाया जाता है । यानी महाशिवरात्रि साल में एक बार तो वही शिवरात्रि हर महीने मनाई जाती है । शिवरात्रि कई लोग महाशिवरात्रि को है । शिवरात्रि भी समझ लेते हैं लेकिन ऐसा नहीं है । यह दोनों ही परवाह अलग-अलग है । शिवरात्रि हर महीना की कृष्ण पक्ष की चतुर्थी चतुर्दशी तिथि पर आती है ।
क्यों मनाई जाती हे महाशिवरात्रि :-
फागुन माह में कृष्ण पक्ष कि चतुर्दशी तिथि को शिवजी और पार्वती का विवाह हुआ था । इसलिए इस पर्व को शिव और पार्वती के विवाह के संबंध में मनाया जाता है । इस दिन शिव भक्त बेहद खास मेला लगाकर मेला और जत्रा लगाकर भक्तों का जनसैलाब उमड़ता है । भोलेनाथ के और शिव पार्वती के इस त्यौहार को भक्त श्रद्धा भाव और हर्षोल्लास के साथ मनाते हैं । और अपने आराध्य देव भगवान महादेव शिव का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए मंदिर या गुफाओं के दर्शन करते हैं ।
अकाल मृत्यु वह मरे जो, काम करे चांडाल का , काल भी उसका क्या बिगाड़े , जो भक्त हो महाकाल का, महाशिवरात्रि की हार्दिक हार्दिक शुभकामनाएं बधाई ।
तेरी चौखट पर सिर रख दिया है , भार मेरा उठाना पड़ेगा, मैं भला हूं बुरा हूं मेरे भोले भंडारी मुझको अपना बनाना पड़ेगा , महाशिवरात्रि की अनंत कोटि शुभकामनाएं ।
कैसे कह दूं कि मेरी हर दुआ बेअसर हो गई मैं, जब-जब रोया तब तक शंकर जी को खबर हो गई ।
शिव सत्य है शिव अनंत है, शिव अनादि है शिव भगवान है शिव ओमकार है, शिव ब्रह्मा है शिव शक्ति है शिव भक्ति है , महाशिवरात्रि की हार्दिक-हार्दिक शुभकामनाएं । Happy Mahashivratri Wishes 2023 In Hindi
जिनके ह्रदय में शिव करते हैं , वह कभी टूटता ही नहीं उनका विश्वास, शिव में आप मेरी बस एक ही आज मुझे सदैव रखना अपनी परछाई के पास शिवरात्रि की हार्दिक हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई ।
भोलेनाथ की धूम रहे चारों ओर सब बोले बम बम मचाए शोर तुम भी भज लो हम भी भजले ओम नमः शिवाय गांव चारों ओर हैप्पी महाशिवरात्रि
![]() |
Happy Mahashivratri Wishes 2023 In Hindi |
महाशिवरात्रि की रात क्या करे ?
महाशिवरात्रि पर रात में शिव मंदिर में जाकर दीपक जलाना चाहिए रात्रि पहर में शिव को सच्चे मन से आराधना उपासना करें और ओम नमः शिवाय मंत्र का कम से कम 108 बार या इससे अधिक कई बार जाप करना चाहिए महाशिवरात्रि पर अपने घरों पर छोटा सा शिवलिंग की स्थापना करें और घर आंगन में घर के मंदिर में स्थापित करें।
महाशिवरात्रि की रात क्या नही करना चाहिए ?
पूजा की थाली में ना हो टूटा अक्षत शिवलिंग पर नहीं करें यह फूल अर्पित शिवलिंग पर नहीं चढ़ाना चाहिए
शिवलिंग का अभिषेक शंख से नहीं किया जाता है । महादेव की शिव की पूजा में शंख का रखना वर्जित बताया जाता है।
![]() |
Happy Mahashivratri Wishes 2023 In Hindi |
परिक्रमा करते समय इस बात का ध्यान रखें पूजा के बाद शिवलिंग की पूरी परिक्रमा ना करें शिवलिंग की परिक्रमा हमेशा आधी की जाती है । ऐसा शिव पुराण में बताया जाता है ।
। ऐसा पुराणों में बताया गया है बेलपत्र चढ़ाते समय इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि शिवलिंग पर बेलपत्र चढ़ाते समय हमेशा ध्यान रखें कि टूटे-फूटे बेलपत्र नही चदाये तीन तीन पत्तियां को ही एक माना जाता है । वहीं पत्ते से ज्यादा बेलपत्र मिले तो यह दुर्लभ माना जाता है । Happy Mahashivratri Wishes 2023 In Hindi
हल्दी के साथ-साथ सिंदूर और रोली ना करें हल्दी कुमकुम सिंदूर और रोली को स्त्री से संबंधित है । और शिवलिंग पुरुष तत्व है । इसलिए महाशिवरात्रि पर भगवान शिव की पूजा की थाली में इन चीजों को ना रखें शिवलिंग पर फूल अर्पित ना करें ।
![]() |
Happy Mahashivratri Wishes 2023 In Hindi |
महाशिवरात्रि पर शिवलिंग की पूजा में तुलसी पत्ता, केतकी, कनेर व कमल का फूल नहीं चढ़ाया जाता है। शिवपुराण में ऐसा करना वर्जित बताया गया है। इसलिए ध्यान रखें कि पूजा की थाली में ये चीजें ना हों। इसकी जगह आप बेलपत्र, भांग व धतूरा आदि अर्पित कर सकते हैं।
भगवान महादेव की पूजा विशेष कल्याण वाली मानी जाती है । Happy Mahashivratri Wishes 2023 In Hindi इसलिए पूजा के समय यह ध्यान रखना चाहिए कि पूजा की थाली में टूटा हुआ अक्षत नहीं होना चाहिए अक्षत को अटूट चावल कहा जाता है । और यह पूर्णता का प्रतीक आता है । इसलिए शिवलिंग की पूजा में टूटे हुए चावल का थाली में कदापि उपयोग ना करें या ना रखे ।
पूजा की थाली में टुटा अक्षत नहीं रखना चाहिए।
भगवान महादेव की पूजा विशेष कल्याण वाली मानी जाती है । Happy Mahashivratri Wishes 2023 In Hindi इसलिए पूजा के समय यह ध्यान रखना चाहिए कि पूजा की थाली में टूटा हुआ अक्षत नहीं होना चाहिए अक्षत को अटूट चावल कहा जाता है । और यह पूर्णता का प्रतीक आता है । इसलिए शिवलिंग की पूजा में टूटे हुए चावल का थाली में कदापि उपयोग ना करें या ना रखे ।
![]() |
Happy mahashivratri Wishes 2023 In Hindi |
महाशिवरात्रि का मतलब क्या है ?
भगवान शिव शंकर महादेव महाशिवरात्रि पर्व को प्रदर्शित तांडव नृत्य का महापर्व है शिवपुरी के पालनहार है और बल्ले के गर्भ में ही प्राणी का अंतिम कल्याण करने वाले हैं शिव शब्द का अर्थ है । कल्याण और राणा तक धातु से रात्रि शब्द बना है तात्पर्य यह है कि जो भी सुख प्रदान करती है । वह रात्रि है Happy Mahashivratri Wishes 2023 In Hindi
पुराणों में वेदों में और शास्त्रों में भगवान शिव शंकर महादेव के महाकाल के महत्व को प्रतिपादित किया गया है । भगवान शिव हिंदू धर्म संस्कृति के प्रणेता दी देव महादेव है हमारी सांस्कृतिक सभ्यता मान्यता के अनुसार 33 करोड़ देवता गांव में शिरोमणि देव सिरोही है सृष्टि के तीनों लोकों में भगवान शिव शंकर भक्ति वाले देव महादेव
इस प्रकार शिवरात्रि का अर्थ होता है । Happy Mahashivratri Wishes 2023 In Hindi कि वह रात्रि जो आनंद प्रदाय करने वाली और जिसका शिव के साथ विशेष बैठक संपन्न होता है । शिवरात्रि जो फाल्गुन कृष्ण चतुर्दशी के गाती है उसमें शिव पार्वती की पूजा उपासना आराधना रात्रि जागरण का प्रावधान है । इस महाशिवरात्रि का शिव की पूजा करना शुरू से महाभारत के बराबर होता है । ऐसी मान्यता है कि जो व्यक्ति महाशिवरात्रि के व्रत का भगवान शिव के भक्ति दर्शन मात्र भाषा व सांसारिक मोह एवं आवागमन के हजारों रहता है गया है । Happy Mahashivratri Wishes 2023 In Hindi कि जो शिवरात्रि पर जागरण करता है ऊपर रखता है। वह कहीं भी किसी भी शिवजी के मंदिर में जाकर भगवान शिव के दर्शन समिति गोपाल लेता है । और यही संस्कार है । शिवरात्रि के व्रत के बारे में कहा गया है । कि इसका फल कभी भी किसी हालत में भी नहीं जाता है ।
![]() |